IP Address के बारे में शायद आप सभी को पता होगा,
But MAC Address क्या है इसके बारे में शायद
ही किसी को जानकारी हो| अगर आपको भी MAC Address के बारे में
नहीं पता है, तो आप सही जगह है क्योकि आज मै MAC
Address के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ|
ऐसे में अगर आप (MAC Address Kya hai,
MAC Spoofing, MAC Filtering के बारे में जानने में Interested है,
तो
आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़े,
MAC (Media Access Control) को Physical Address के
नाम से भी जाना जाता है, यह सभी Electronic &
Networking Devices के लिए एक Unique & Parmanent
Address होता है,
MAC
किसी
भी Devices (Computer, Printer, Router, Phone) के Hardware
का Identiifcation
Number होता है, यह 12 Digit का Hexa-decimal
Number होता है, जो 2-2 के Pair में होता है|
MAC Address का use
क्या
है:
MAC के तो वैसे बहुत
से uses है, But मै आपको कुछ Common use के बारे में
जानकारी देता हूँ..
अगर आपके पास Router है और किसको
आपके Router का Password पता है, ऐसे
में अगर आप चाहते हो की कोई अपने Phone
या Laptop
से
आपके Router से Connect ना कर पाए|
तो
ऐसे में आप MAC Address Filter ON करके उस particular फ़ोन
या लैपटॉप को परमानेंट Block कर सकते है|
जब आप किसी ISPs का use करते
है, तो ऐसे में जब आप Internet bill pay नहीं करते है|
तो
वह ISPs आपके MAC Address को Block कर देते है,
जिससे
आप Internet access नहीं कर पाते है|
कोई भी Electronic & Networking
Device एक दुसरे से MAC को द्वारा ही Connect होते
है और एक दुसरे से Communicate करते है|
MAC Address कहा होता है या Laptop , Phone का MAC
Address कैसे check करे:
MAC को check करने के लिए बस
आपको एक Simple Command लिखना होगा, उसके बाद आप
अपने System का MAC देख सकते है|
“ipconfig /all” या “getmac”
MAC Spoofing क्या होता है और इसे कैसे करते है:
“MAC Address Spoofing का मतलब होता है, MAC को change
करना
यानि Computer या Phone के Original
Identity को change करना”
Computer या Phone के MAC
Address को change करने के बहुत से Tools & Software आते
है, जिसके Help से बहुत आसानी के साथ MAC
Address Spoofing कर सकते है|
एंड्राइड फ़ोन का MAC कैसे change
करते
है:
Android Phone के MAC Address को change
करने
के लिए पहले Phone को root करना पड़ता है,
उसके
बाद आपको Play Store पर ऐसे बहुत से App मिल जायेंगे|
जिनके
Help से आप एंड्राइड फ़ोन का MAC Address Change कर सकते है|
जैसे
की..
ChameleMAC
Terminal MAC Changer
Computer का MAC change कैसे करे:
Laptop या Computer का MAC Address Change करने के लिए आप “Technitium MAC Changer” Software download करके बहुत आसानी के साथ अपने Computer का MAC change कर सकते है|
Laptop या Computer का MAC Address Change करने के लिए आप “Technitium MAC Changer” Software download करके बहुत आसानी के साथ अपने Computer का MAC change कर सकते है|
नोट: MAC
Address Change करना Legal है, आप अपने Computer,
Phone का MAC Change कर सकते है. But MAC Address
Change करने के बाद, लोग जो activity (हैकिंग, ddos attack, )करते
है, वो Illegal है| इसलिए मैंने MAC
Spoofing करने के बारे में नहीं बताया|
MAC Filtering कैसे होता है:
MAC Filtering के बारे में मैंने पहले बताया है,
अगर
अपने अभी तक उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है, तो आप link पर click
करके
MAC Filtering के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है|
वैसे तो MAC Filtering का use किसी
Particular MAC को Block करने के लिए
होता है, अगर आप चाहते है, की कोई Particular Laptop या
फ़ोन आपके Router से Connected ना हो, तो
इसलिए लिए आप उस Laptop या Phone के MAC को filter में Add करके
MAC Filtering ON कर दे.
No comments:
Post a Comment