What is Tor Browser ( टोर ब्राउज़र
क्या है )?
Tor की full form होती हैं (The
Onion Router) | यह एक ऐसा free ब्राउज़र है जो आपके कम्प्यूटर के
फिज़िकल एड्रेस और आईपी एड्रेस पर पर्दा डालता है यानि उसे और लोगो से Track
होने
से छुपाता है और आपको इंटरनेट पर एक नई आईपी देता है जिससे आप कहाँ से है,
Internet पर क्या कर रहें हैं और इंटरनेट पर कौन कौन सी साइटें देख रहें हैं
इसकी सही जानकारी किसी को नहीं मिलती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सरकार
द्वारा ब्लॉक साइटों को भी देखने में मदद करता है। जैसे कई देशों में यूटूब सेवा
प्रतिबंधित है तो उस देश के लोग इसी ब्राउज़र का प्रयोग करके यूटूब वीडियो देखते
हैं। यह browser Tor के नेटवर्क से connect होने के बाद ही
आपकी असली पहचान (IP) को छुपता है |
Tor browser Concept
जैसे दोस्तों आपको एक Onion(प्याज़)
मे बहुत सारी layers देखने को मिलती है वैसे ही टोर ब्राउज़र भी उसी concept
पर
काम करता है यानी दोस्तों आपने प्याज़ को देखा होगा उसमे कितनी सारी layers होती
है ऐसे ही इस browser मे बहुत सारी IP's की layers
होती
हैं जिससे आपकी पहचान छुपाई जाती है और जब आप internet पर कोई website
खोलते
है तो आपकी असली पहचान को छुपाया जाता है जिससे उस website के admin
को
(मालिक को) आपकी असली पहचान के बारे मे पता नहीं चल पाता है | उसको
जो है पहली IP पता चलती है और जो पहली IP है
वह दूसरी IP से ढकी होती है , दूसरी IP
तीसरी
IP से और तीसरी IP चौथी IP से ऐसे ही आपकी
असली IP का उस admin को पता नहीं चल पाता है |
उदाहरण के लिए पहली IP अमेरिका की होगी
तो दूसरी IP किसी और देश की होगी ऐसे ही बहुत सारी IP's
के
अंदर आपकी असली IP छुपी होती ताकि system Confuse हो
जाये और आपकी असली IP ना पता कर पाए जिस वजह से आपकी असली IP को Track
कर
पाना बहुत मुश्किल हो जाता है | आसान से शब्दों मे हम यह कह सकतें हैं
की Tor Browser द्वारा आप अपनी असली IP को Track
होने
से बचा सकतें हैं |
Who uses Tor browser ?
Tor Browser को ज्यादातर Blackhat Hackers,
Whitehat Hackers, Greyhat Hackers और ऐसे ही technical लोग
इस्तेमाल करते हैं अपनी पहचान को छुपाने के लिए | दोस्तों आपको
पता होगा IP ( Internet Protocol ) जो आपकी internet पर
पहचान होती है जिससे आपकी पहचान पता चलती है internet पर की आप कौन है,
आपकी
location क्या है, आपका service provider कौन हैं |
जैसे
आपके mobile phone मे आपका नंबर आपकी पहचान बताता है ठीक उसी तरह internet
पर
आपकी IP होती है जो आपकी पहचान बताती है और Tor Browser आपकी
उसी पहचान को छुपाने मे मदद करता है | इस browser मे जो आपकी असली
Ip होती है उसे दूसरी IP से बदल दिया जाता है | इसमें
बहुत सारी IP और बहुत सारे connections का इस्तेमाल होता है |
Why Tor Browser is used?
Tor browser का इस्तेमाल अपने IP address को
छुपाने के लिए किया जाता है | इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी
से अपने IP address को छुपा सकता है और internet पर safely
सर्फिंग
कर सकता है |
Why Tor browser is so slow ?
Tor browser सीधे किसी सर्वर से connect करने
के बजाय, circuit के प्रत्येक relay के बीच एक
कनेक्शन बना देता है जिस वजह से यह धीमा हो जाता है और टोर विभिन्न देशों में relay
के
साथ circuit बनाने की कोशिश करता है जो connection को
और अधिक यात्रा करने पर मजबूर करता है और
उसे धीमा कर देता है |
What is Anonymous ?
Anonymous का मतलब है अस्पष्ट, गुमनाम, बेनाम, नाम रहित | कंप्यूटर की
भाषा मे anonymous का मतलब होता है की आपने अपनी पहचान को छुपाया
हुआ है दूसरों से | उदाहरण के लिए मान लीजिये की आप internet
पर anonymous
हैं
इसका मतलब यह है की कोई भी आपकी identity, आपका IP address और आप कौन है और
कहा है यह कोई पता नहीं कर सकता इसलिए आपको anonymous कहा जा रहा है
क्योंकि Internet पर आपने अपने Physical Address और IP
को
छुपाया हुआ है |
Why is tor Illegal & Why is tor legal?
Tor इसलिए Legal या illegal
नहीं
है की वो आपके IP address को छुपाने मे मदद करता है | उसे
legal या illegal बनाना इस बात पर निर्भर करता है की आप
उसका इस्तेमाल किस वजह से कर रहें हैं | यदि आप केवल Internet चलाने
और अपनी identity को दूसरों से छिपाने के लिए Tor Browser
का
इस्तेमाल कर रहें है तो वह गलत नहीं हैं लेकिन यदि आप अपना IP address छिपाकर
कोई illegal (गलत) कार्य के लिए Tor का इस्तेमाल
करते हैं तो वो illegal है | आसान से शब्दों मे कहें तो यदि आप Tor
का
इस्तेमाल अच्छे कार्य के लिए करते है तो वो legal है नहीं तो वो illegal
है
और आप यदि इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन कानून को तोड़ रहे है जिसके लिए
आपको सजा भी हो सकती है |
No comments:
Post a Comment